Monday, June 28, 2010

जिंदगी को सबक सिखाती हैं कहानियां



कहानियों के सरल माध्यम से कोई भी बात किसी को आसानी से समझाई जा सकती है। इसी तरह कई कम्पनियों के प्रोफेशनल व मार्केटिंग गुरु भी अपने सेल्स स्टाफ को विक्रय लक्ष्य पाने के लिए भी तरह-तरह की प्रेरणास्पद व उत्साहवर्धक कहानियों के माध्यम से बुस्ट-अप करने का जोशीला काम करते हैं। क्योंकि यही कहानियां हमारे अंदर जोश भरने का भी काम करती हैं। कुल मिलाकर कहानियां हमारे जीवन का अमूल्य व अहम हिस्सा हैं। ये सब हमें हमारे अस्तित्व से भी जोडऩे का काम करती हैं। कहानी हमें संस्कृति का भी ज्ञान कराती है।


बचपन के दिनों में कहानियां न हों, यह मुमकिन नहीं। हर किसी का बचपना एक बार कहानियों के दौर से जरूर गुजरता है। दादा-दादी की गोद में बैठकर कहानियां सुनते-सुनते बच्चे कब नींद में सो जाते हैं, पता ही नहीं चलता। कल के और आज के इस दौर में काफी अन्तर आ चुका है, आज जमाना हाईटेक हो गया है। फिर भी कहानियों की हमारे जीवन में अहम भूमिका हैं। बच्चे अक्सर तोता-मैना की कहानी, गुड्डे-गुडिय़ा की कहानी, राजा-रानी की कहानी, व परियों की कहानी सुनने की जिद किया करते हैं। जीवन के हर पड़ाव में कहानियां हमें सबक सिखाती हैं कभी मनोरंजन के माध्यम से तो कभी हमारे लिए प्रेरणा बनकर।
पहले के समय में मनोरंजन व समय बिताने के लिए कहानियां सुनी व सुनाई जाती थीं। बच्चे भी बड़े चाव से इन कहानियों को सुनते थे। कहानियों से बच्चे फुसलाये भी जाते थे। बच्चे अपनी पसंद की फरमाइशी कहानी भी सुनाने को कहते थे। बच्चों के लिए कई कहानियां भी हैं- उनको सुलाने के लिए अलग कहानी, हंसाने की कहानी, रस्म-रिवाजों को समझाने के लिए तीज त्योहार पर होने वाली कहानियां। अपना खाली वक्त बूढ़े दादा-दादी इस तरह बच्चों के साथ किस्सा-कहानी कहकर बिताया करते व मौज-मस्ती किया करते थे। कहानियां भी दो काम एक साथ करती हैं, एक तो समय बिताना व मनोरंजन करना तथा दूसरा-इन कहानियों से सीख देना। बच्चों को मनोरंजन के साथ अच्छी सीख के लिए भी अलग-अलग प्रकार की कहानियां कही जाती हंै।
कहानियां अब सुनने के अलावा पढ़ी भी जाती हैं। जिंदगी में कहानियां बहुत जरूरी हैं क्योंकि यह जीवन के हर पहलू को छूती व हर दौर से जुड़ी होती हैं। कहानियां मन को लुभाती हैं तो प्रेरक भी होती हैं। तमाम प्रकार की कहानी सुनकर हम सब बड़े हुए व इनसे सीख लेते हैं। यह सच है कि जो बात सीधे तौर पर बताई व समझाई नहीं जा सकती, उसके लिए प्रेरणादायक कहानियों का सहारा लेना आवश्यक होता है।
सच्ची कहानियों के साथ कभी-कभी काल्पनिक कहानियों का भी प्रयोग करना पड़ जाता है, जिसका मुख्य बिंदु होता है असल बात को पहुंचाना। इसीलिए आध्यात्मिक गुरु भी अपने प्रवचनों व विचारों में अनेक प्रकार की प्रेरक कहानी सुनाकर अपने भक्तों को समझाने का प्रयास करते हैं। कहानियों के सरल माध्यम से कोई भी बात किसी को आसानी से समझाई जा सकती है। इसी तरह कई कम्पनियों के प्रोफेशनल व मार्केटिंग गुरु भी अपने सेल्स स्टाफ को विक्रय लक्ष्य पाने के लिए भी तरह-तरह की प्रेरणास्पद व उत्साहवर्धक कहानियों के माध्यम से बुस्ट-अप करने का जोशीला काम करते हैं। क्योंकि यही कहानियां हमारे अंदर जोश भरने का भी काम करती हैं। कुल मिलाकर कहानियां हमारे जीवन का अमूल्य व अहम हिस्सा हैं। ये सब हमें हमारे अस्तित्व से भी जोडऩे का काम करती हैं। कहानी हमें संस्कृति का भी ज्ञान कराती है।
वेद-पुराणों व धार्मिक ग्रन्थों की आध्यात्मिक कहानियां हमें धर्म व धार्मिकता सिखाती हैं तथा सहिष्णुता का भी पाठ पढ़ाती हैं। वहीं महापुरुषों की प्रेरक जीवन कहानी हमें आदर्श आचरण की परिभाषा का संज्ञान कराती हैं तथा हमारे लिए अनुकरणीय भी होती हैं। देश की आजादी के बलिदानियों की वीरगाथा हमें सच्चे रास्ते पर चलने व अपनी जान को न्योछावर तक करने की नसीहत दे जाती हैं। जीवन के यथार्थ से जुड़ा हुआ कोई अनूठा किस्सा एक समय प्रेरक कहानी व प्रसंग बन जाता है। फिर इन सभी बातों का संस्मरण ही निजी जिंदगी में प्रेरणास्रोत होता है। संजय ने भी जहां अपनी दिव्यदृष्टि से महाभारत युद्ध का आंखों देखा हाल बिल्कुल कहानी की तरह से अंधे धृतराष्ट्र को सुनाया, वहीं श्री कृष्ण ने भी कुरुक्षेत्र के मैदान में गाण्डीव धारी अर्जुन को विस्तार से समझाने के लिए कई कहानियों व संस्मरणों का बोध कराया। श्री मद्भगवत गीता में भी हर एक अध्याय को अच्छी तरह से जानने व समझने के लिए अलग से महात्म्य का वर्णन किया गया है। मानवता को जानने के लिए अपनी धार्मिकता को बढ़ाने के लिए व मन तथा आत्मा को पवित्र बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार से जुड़ी कहानियां हमेशा से ही हमारे लिए मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत रही हैं। अभी तक हम इनको केवल किताबों, ग्रन्थों, महाकाव्यों व कई प्रकार के कहानी संग्रहों को हाथों में लेकर पढ़ते आए हैं। परंतु आज के इस प्रौद्योगिकी कम्प्यूटर व इंटरनेट युग में हर प्रकार की कहानियां नेट पर केवल एक क्लिक करने से पूरे विश्व में एक साथ स्क्रीन पर मौजूद हैं।
कम्प्यूटर पर कहानियों का ऐसा अद्भुत विशाल संग्रह है जो एक बार सर्च करने से अपनी पसंद की ढेरों प्रेरणास्पद कहानियां पढ़ी जा सकती हैं। यह संसार विभिन्न प्रकार की कहानियों से भरा पडा़ है। कोई भी किस्सा कहानी हमें सही बात का संदेश देती है और उससे जुड़े यथार्थ को भली भांति समझाती है। ऐसी कहानियां हमें किसी भी भटकाव व असमंजस की स्थिति से निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाती हैं। हर कहानी अन्त में हमें कुछ न कुछ सिखा कर जाती है तथा सही राह दिखाती है।
जिंदगी को सबक सिखाती हैं कहानियां,
फिर जिंदगी का सबब भी बनती है कहानियां।

Thursday, June 17, 2010

कितना मासूम बनकर आता है आदमी



बच्चे का सबसे नजदीकी रिश्ता अपनी मां से होता है और सबसे ज्यादा प्यार भी मां से ही मिलता है। फिर बच्चा अपने पिता की उंगली थामकर जमीन पर पैर रखकर चलना सीखता है। जैसे-जैसे वह अपने पैरों पर खड़ा होने लगता है व जिंदगी के पाठ सीखता है। फिर देखने वाली बात यह है कि जिंदगी से सीखकर कल का मासूम बच्चा अपने मां-बाप को भी पाठ पढ़ाने लगता है।

एक बात सच है कि हर एक व्यक्ति अपने जन्म के समय कितना मासूम व अबोध होता है! उसके पैदा होने पर उसकी जिंदगी का अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है कि बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा व कितना नाम पैदा करेगा! कोई भी नाम के साथ जन्म नहीं लेता है, जन्मता केवल शरीर है। परिवार से उसको नाम मिलता है, कर्मों से ही किसी की पहचान बनती है। अच्छे कर्मों से व्यक्ति महान कहलाता है, और उसका नाम फैलता है। वहीं बुरे कर्मों से बदनाम कहा जाता है। अक्सर व्यक्ति की मासूमियत धीरे-धीरे खत्म होती जाती है व जिंदगी के अनेक रंग उस पर चढ़ते जाते हैं। जन्म तो सभी एक जैसे लेते हैं लेकिन जिंदगी के रूप सभी के अलग हो जाते हैं। मनुष्य का शुरुआती जीवन बहुत सरल व अबोध होता है। निश्छल व मासूमियत भरी जिंदगी हरतरह की चालाकी व चालबाजी से अंजान अपना सच्चा जीवन जीती जाती है। कहते हैं कि बच्चे का सबसे नजदीकी रिश्ता अपनी मां से होता है और सबसे ज्यादा प्यार भी मां से ही मिलता है। फिर बच्चा अपने पिता की उंगली थामकर जमीन पर पैर रखकर चलना सीखता है। जैसे-जैसे वह अपने पैरों पर खड़ा होने लगता है व जिंदगी के पाठ सीखता है। फिर देखने वाली बात यह है कि जिंदगी से सीखकर कल का मासूम बच्चा अपने मां-बाप को भी पाठ पढ़ाने लगता है। अब धीरे-धीरे बच्चे की मासूमियत रंग बदलती है और आज के आदमी का रंग उसपर चढऩे लगता है। इस आदमी की एक फितरत और भी है कि यह ही आदमियों का दुश्मन भी बन जाता है। खुद तो सब कुछ हासिल कर लेना चाहता है, परंतु किसी और को वहां पहुंचने से भी यही रोकता है। एक शाश्वत सत्य यह भी है कि कोई भी यहां हमेशा के लिए अमर होकर नहीं आता, हर कोई जानता है कि जिंदगी का कोई भी पल आखिरी हो सकता है, फिर भी जमीन, मकान, दुकान व रुपये-पैसे के लिए एक दूसरे की जान का दुश्मन हो जाता है। आपसी छीना-झपटी व धोखेबाजी भी आदमी की नीयत देखी जाती है। इस दुनिया में ज्यादा दिन का मेहमान न होने के बावजूद भी आदमी गाड़ी, बंगला और क्या-क्या सामान के यत्नों में लगा रहता है। मासूमियत भरी जिंदगी के सफर में भी रास्तों की तरह से दो मोड़ आते हैं। एक मोड़ हमें सही रास्ते पर ले जाता है तो दूसरा गलत दिशा में। कोई व्यक्ति अपने अच्छे आचरण व कर्मों के बल पर सही रास्ते पर चलते हुए अच्छा इंसान बन जाता है तथा अपने घर-परिवार का नाम रोशन करता है। दूसरी ओर एक व्यक्ति गलत रास्ते पर निकल जाता है जिससे उसका आचरण अमानवीय हो जाता है, उस पर हैवानियत सवार हो जाती है। इसी रास्ते से आदमी आपराधिक दिशा में भी बढ़ जाता है, जो अपने लोगों के बीच एक बदनुमा दाग की तरह से जाना जाता है। जैसे-जैसे जीवन में कई प्रकार की चालबाजियों व चालाकियों से आदमी रूबरू होता जाता है उसके अंदर की मासूमियत व सीधापन धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। फिर वही अबोध बच्चा कब हर फन में माहिर होकर हमारे सामने आ जाता है, हमें इसका पता नहीं चलता। कोई डॉन, गैंगेस्टर या माफिया बन जाता है तो कोई अच्छा इंसान, मसीहा व लोगों के बीच लोकप्रिय हस्ती बनकर तमाम उपाधियों से नवाजा जाता है। जन्म के समय कोई महान नहीं होता, जीवन के कर्म ही उसे महानता का दर्जा दिलाते हैं। व्यक्ति के लिए जन्म से बढ़कर जिंदगी का रिश्ता होता है। मनुष्य अपने जन्म के समय पर योग्य नहीं होता है, उसे काबिलियत इसी दुनिया से सीखनी पड़ती है। बगैर नाम के पैदा हुए व्यक्ति को अपना नाम यहीं पर बनाना पड़ता है। नीति विशेषज्ञ चाणक्य ने कहा है कि पैदा होने पर हमारे साथ कुछ भी नहीं होता, जब हम मरते हैं तो अपना नाम छोड़ जाते हैं। सभी को मालूम है कि भारत को आजादी दिलाने वाला व्यक्ति भी अपने जन्म के समय में बहुत साधारण व अबोध था, परिवार वालो ने उसे मोहनदास नाम दिया। मोहनदास के कर्मों व विचारों ने पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ी। मासूम पैदा होने वाले बालक का नाम मोहनदास जरूर था, परंतु मरने के बाद उनके नाम में गांधी जी, राष्ट्रपिता, महात्मा व बापू सरीखी उपाधियां शामिल हो चुकीं थीं।
कितना मासूम बनकर जन्म लेता है आदमी,
जिंदगी में कितने गुल खिलाकर जाता है आदमी।
कोई देता जख्म; कोई आराम आदमी,
क्योंकि इंसानियत और हैवानियत का नाम है
आदमी।
कुछ तो रोशन करते हैं जिंदगी को आदमी,
बदनुमा भी बनाते हैं जिंदगी को आदमी।
हिटलर, डॉन, माफिया डाकू हैं आदमी,
तो आजाद, बापू और कलाम भी हैं आदमी।

Saturday, June 12, 2010

बड़े वर्ग की दरकार है सामूहिक विवाह



कई लड़कियों की शादी करने में तो पिता की कमर ही टूट जाती है। विवाह के लिए लिया गया कर्ज बाकी की जिंदगी को भी दुश्वार कर देता है। इन सब स्थिति से बचने के लिए जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के खर्च बगैर विवाह के लिए सामाजिक संस्थाओं की भूमिका सराहनीय हो जाती है। कुछ वैवाहिक संस्थाएं योग्य वर-वधू हेतु बायोडाटा एक्सचेंज करते हैं।

कहा गया है कि किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। इस बात का प्रमाण है कि आज हर छोटे-बड़े जिलों, कस्बों या शहरों में कई वैवाहिक संस्थाएं मिलजुकर सैकड़ों कन्याओं के हाथ सामूहिक विवाह के माध्यम से पीले कर रही हैं। जिनमें से कुछ सर्वजातीय वैवाहिक समितियां तथा कई सजातीय संस्थाएं क्रमश: सभी जातियों के तथा अपनी जाति के सामूहिक विवाह में सक्रिय हैं। ये संस्थाएं विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभाती हैं। प्रशंसनीय बात यह भी है कि अब इन सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों में अपेक्षाकृत अच्छी संख्या देखी जा रही है। इन संस्थाओं के बैनरतले शादियां कराने पर समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि समाज का बड़ा वर्ग भी इसमें सम्मिलित हो ताकि कोई भी जरूरतमंद व कमजोर परिवार अपनी नजरों में हीन व हास का पात्र न महसूस करे। आज शादी-विवाह समाराहों में खर्च होने वाला अनाप-शनाप पैसा बिल्कुल पानी की तरह बहाया जाता है, जो कहीं-कहीं पर अप्रासंगिक सा लगता है। यह अनावश्यक खर्च फिजूलखर्च की श्रेणी में ही गिना जाता है। आज योग्य वर को पाने के लिए भी दान-दहेज के रास्ते पर चलने से भी नहीं बचा जा सकता है। दहेज के सामान की मांग व मोटी रकम दिये बगैर अच्छा जीवन साथी मिलनाआसान नहीं होता। सबसे पहले अच्छे दूल्हे की बड़ी कीमत होती है, कीमत को चुकाने की स्थिति में ही शादी की बात आगे बढ़ती है। नहीं तो, बात खत्म। अपनी जेब के हिसाब से दूल्हा ढूंढऩा पड़ता है क्योंकि आज दूल्हे खरीदे जाते हैं। कई जगह बड़े या सक्षम लोग अपनी मर्जी से लड़के पक्ष को दान-दहेज से लाद देते हैं। ऐसे लोग समाज में अपनी हैसियत का उच्च प्रदर्शन करते हैं, जिसमें अपना स्टेटस व रुतबा दिखाना भी खास मकसद होता है। अक्सर ऐसा दिखावटी प्रदर्शन विभिन्न वर्गों के बीच प्रतियोगिता का रूप भी ले लेता है। फिर किसी की बराबरी करने के लिए शादी समारोह में अपना भी रुतबा दिखाने के लिए आम आदमी कर्जदार भी बन जाता है। क्योंकि कई लड़कियों की शादी करने में तो पिता की कमर ही टूट जाती है, इस प्रकार विवाह के लिए लिया गया कर्ज बाकी की जिंदगी को भी दुश्वार कर देता है। इन सब स्थिति से बचने के लिए जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के खर्च बगैर विवाह के लिए ऐसी संस्थाओं की भूमिका सराहनीय हो जाती है। कुछ वैवाहिक संस्थाएं योग्य वर-वधू हेतु परफेक्ट पेयर मैचिंग के लिए बायोडाटा एक्सचेंज करने का काम भी सुलभ कराती हैं। अपनी मनपसंद दूल्हा-दुल्हन का चयन होने तथा रिश्ता तय हो जाने से विवाह तक की पूरी जिम्मेदारी वैवाहिक संस्था की होती है। सामूहिक विवाह कराने वाले संगठन नव विवाहित जोड़ों को गुजर-बसर करने के लिए घर-गृहस्थी का जरूरी सामान विदाई के समय उपहार स्वरूप भी देते हैं। इतना सब होने पर भी सामूहिक विवाह कराने वाली संस्थाएं प्रचार व प्रसार के जरिये ऐसे परिवारों की खोजबीन में लगी रहती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जा सके। परंतु, देखने में यह भी आता है कि अपनी लड़की की शादी आदि के लिए व्यवस्था-इंतजाम आदि न कर पाने पर भी कुछ परिवार सामूहिक विवाह में आने से कतराते है। इसका एक दूसरा पहलू भी हमारा समाज है, क्योंकि इन्हें समाज का डर भी सताता है कि अपने लोगों के बीच कहीं हंसी की बात न हो जाये। हमारे समाज की विडम्बना भरी विचारधारा यह भी है कि सामूहिक विवाह केवल निम्न वर्गों के लिए ही उपयुक्त है। क्योंकि जिनके पास शादी आदि के लिए खर्च की व्यवस्था नहीं है, वही लोग इसका लाभ लेने के योग्य हैं। जबकि सच यह है कि किसी समाज का निर्माण सभी वर्गों के एकसाथ समाहित होने पर ही होता है। दिखता यह है कि ऐसे सामूहिक सामाजिक विवाह समारोहों में बड़े वर्ग की हिस्सेदारी व सहभागिता नगण्य सी है। मध्यम वर्ग के लोगों के आयोजनों में आने से निश्चित तौर पर जरूरतमंद परिवारों की संख्या में और भी इजाफा होगा। सजातीय वैवाहिक संस्था से जहां पर जाति-विशेष को बल मिलता है, वहीं पर सर्वजातीय विवाह कराने से समाज की ताकत भी मजबूत होती है। सामूहिक विवाह का फायदा यह भी है कि इससे अनावश्यक खर्च की बचत के साथ दबावग्रस्त दान-दहेज देने की मजबूरी से भी छुटकारा मिल सकता है। जहां पर शादियों में दहेज एक अभिशाप है वहीं पर विवाह आदि पर किया गया अनाप-शनाप खर्च समाज के विभिन्न वर्गों के बीच हीन भावना भी पैदा करता है। सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने तथा अन्य वर्गों को जागरूक करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी भी बनती है। सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक एकता व जागरुकता लाता है।

Thursday, June 3, 2010

पैसा-पैसा करते हैं, सब पैसे पर ही मरते हैं


हर व्यक्ति केवल पैसा ही पैसा मांग रहा है, जिसमें पारिवारिक रिश्ते, सगे-संबंधी व दोस्ती-यारी सभी रिश्तों पर पैसा शुरू से ही भारी रहा है। परंतु, अब रिश्ते खासतौर पर पैसे के तराजू से ही तोले जाते हैं। जिसके पास पैसा है, उसके पास व साथ लोगों की भीड़ होती है। जिसके पास पैसे की कमी है, वह अकेला व तन्हा देखा जाता है।

पैसे की जरूरत हर एक को है, और पैसे की आवश्यकता भी हर जगह है। बगैर पैसे के कोई भी काम लगभग नामुमकिन है। इस बात का प्रभाव हर जगह दिखाई देता है। आज के इस अर्थयुग व गलाकाट प्रतियोगी माहौल में पैसा कमाना आसान नहीं रहा। पैसा कमाने में आज तमाम जोखिम हैं। परंतु फिर भी ज्यादातर लोग अधिक से अधिक पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य के लिए व पैसे की ही खातिर दिनरात मेहनत करते तथा पैसे के पीछे भागते नजर आते हैं या फिर पैसे का अत्यधिक मोह इन्हें अपने पीछे भगाता रहता है। आज पैसा जिंदगी की बुनियादी जरूरतों के लिए सर्वप्रमुख देखा जाता है। मनुष्य के पास आय के साधन सीमित हैं, परंतु व्यय में बहुत अधिक असीमितता दिखाई पड़ती है। आय की तुलना में खर्च का प्रतिशत काफी बढ़ता जा रहा है। जिसका कारण निश्चित रूप से आपसी दिखावे की प्रतियोगिता भी है। अक्सर असीमित खर्च करने की प्रवृत्ति दूसरे को दिखाने के लिए विशेष तौर पर होती है। और इस तरह अपना स्टेटस सिंबल बनाने व दिखाने के लिए काफी हद तक फिजूलखर्च व अपव्यय भी किया जाता है। जो कि किसी सामान्य आय वाले परिवार के मासिक बजट को गड़बड़ा देता है। सीधी बात यह है कि इस दिखावे की दुनिया में लोग 'पॉम्प एंड शो' की प्रवृत्ति इस कदर अपनाते हैं कि अपनी असली हैसियत से कहीं आगे बढ़ चढ़कर खर्च करते हैं, जिसका असर यह होता है कि लोगों के पांव चादर के बाहर देखे जाते हैं। फिर बात इतने पर नहीं रुकती, और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोन व ब्याज पर पैसे लेकर आदमी कर्जदार होने पर मजबूर हो जाता है। पूरे मसले की जड़ है आमदनी अठ्ठनी, खर्चा रुपया। एक सर्वे की रिपोर्ट यह बताती है कि एक आम आदमी के खर्च करने की सीमा बढ़ गई है। इसी के तहत अब खरीदारी भी फैशन का रूप ले चुकी है। आम आदमी की जेब में अब पैसे कम क्रेडिट कार्ड ज्यादा मिलते हैं। अपनी जेब के अलावा लोन, ब्याज व क्रेडिट कार्ड आदि से खरीदारी करने को रुतबे की तरह से देखा जाता है। पैसे को कैसे भी हथियाना आज लोगों का परम लक्ष्य बन चुका है। वहीं कुछ लोग जल्दी से जल्दी अमीर व पैसा बनाने के लिए गलत काम करने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। किसी को नुकसान पहुंचा कर भी अपना काम बनाना या पैसा ऐंठना ही एक मात्र मकसद होता है। पैसा ही कहीं-कहीं झगड़े व फसाद की जड़ भी बन जाता है। जिसके लिए लोग एक दूसरे को मरने-मारने पर भी मजबूर हो जाते हैं। पैसे की मोह माया लोगों पर इस कदर हावी है कि अच्छा-बुरा कुछ दिखाई नहीं देता है, उद्देश्य केवल एक होता है कि किसी भी तरह पैसा आना चाहिए। पैसे का बोलबाला हर तरफ नजर आता है। हर व्यक्ति केवल पैसा ही पैसा मांग रहा है, जिसमें पारिवारिक रिश्ते, सगे-संबंधी व दोस्ती-यारी सभी रिश्तों पर पैसा शुरू से ही भारी रहा है। परंतु, अब रिश्ते खासतौर पर पैसे के तराजू से ही तोले जाते हैं। जिसके पास पैसा है, उसके पास व साथ लोगों की भीड़ होती है। जिसके पास पैसे की कमी है, वह अकेला व तन्हा देखा जाता है, उसको खास तव्वजो नहीं मिल पाती। शायद इसीलिए लोग अपनी पहचान बनाने को पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत-मशक्कत करते हैं। बहुत से लोग दिन के १८-१८ घंटे तक फील्ड व ऑफिस में काम करते हैं ताकि अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सके। जिसका सीधे तौर पर प्रतिफल यह होता है कि अपने परिवार के लिए बड़ी मुश्किल से समय दे पाते हैं। यह पैसा ही है कि जिसको कमाने के लिए लोग अपना घर, गांव व देश से दूर हो जाते हैं, या अपने घर-परिवार व लोगों की याद आने पर भी नहीं पहुंच पाते या साथ में रह पाते हैं। कुल मिलाकर पैसे का चुम्बकीय आकर्षण ही लोगों को इस कदर अपनी ओर खींचता है कि वह अपनों से दूर होता जाता है। पैसा दोस्ती बनाता भी है, और आपस में दुश्मनी भी पैसा ही कराता है। शेक्सपियर नें एक जगह लिखा भी है 'मनी लूजेज इटसेल्फ, एंड फ्रेंडशिप ऑल्सो।Ó मतलब पैसा और दोस्ती दोनों एक साथ खत्म हो जाती है जब पैसे को अधिक महत्व दिया जाता है। किसी को जरूरत के समय पर आर्थिक मदद करना मानव स्वभाव व नैतिकता भी बताई गई है। परंतु देखने में कम ही दिखाई पड़ती है। पैसा बहुत तेज भागता है, उसकी चाल बहुत तेज होती है। इसलिए पैसे को पकडऩे के लिए आदमी पैसे की चाल से अधिक तेज भागना चाह रहा है। आज देश में प्रतिव्यक्ति आय का औसत ग्राफ बढ़ा है। यह सच है कि आम आदमी की आय बढ़ी है, परंतु खर्च उससे कई गुना अधिक है। बजट से बाहर का खर्च पूरे आय-व्यय का संतुलन बिगाड़ देता है, जो आगे चलकर जिंदगी के लिए काफी जोखिम भरा होता है।

हैलो! मैं आपकी आत्मा हूं मेरी आवाज सुनो


पूरे समय अगर हम सचेत व सजग रहें तो हम पाते हैं कि हमारे अंदर से एक आवाज आती है जो हमें पुकारती है। उसकी आवाज में अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा होती है व बुरे काम को करने से रोकती है तथा स्पष्ट रूप से मना करती है। हम महसूस करते हैं कि एक पल में वह अपना आदेश देती है। जिंदगी का यह क्षण बहुत नाजुक होता है, फैसला लेने की आवश्यकता होती है। एक निर्णय में जिंदगी बदल सकती है।

आज मोबाइल व फोन के बहुत यूजर हैं, ज्यादातर लोगों के पास फोन की सुविधा है। जिसमें दिनभर तमाम कॉलें आती हैंै। घंटी बजती है, फोन उठाकर बातचीत होती है। हम अपने फोन को हमेशा अपने नजदीक रखते हैं ताकि आने वाली किसी कॉल की घंटी हमें आसानी से सुनाई पड़ सके। परंतु, क्या हमने कभी सोचा या गौर किया है कि हमारी आत्मा भी हमें बीच-बीच में कॉल करती है, हमें पुकारती है। उसके बुलाने की घंटी ऐसी होती है कि हम सजग रहें तभी हम उस पर ध्यान दे पाते हैं, नहीं तो उसकी कॉल मिस्ड कॉल बनकर रह जाती है। एक अनुत्तरित कॉल हो जाती है, इस तरह से हमारे जीवन के लिए अन्तर्रात्मा की एक जरूरी व महात्वपूर्ण कॉल छूट जाती है। हमारी आत्मा बिल्कुल ठीक समय पर अपना संदेश हमें भेजती है। यह हमारी आत्मा की तरफ से आने वाले एसएमएस होते हैं, जिनको ध्यान से पढऩा बहुत जरूरी होता है और उससे अधिक आवश्यक होता है उस पर अमल करना। सिर्फ ढेर लगाने से या दूसरों को मैसेज फॉरवर्ड करने मात्र से अपना फायदा नहीं हो सकता है। जिस तरह से तमाम फोन कंपनियां हरएक छोटे-बड़े धार्मिक त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या अन्य किसी अवसर पर एसएमएस भेजा करती हैं। उसी प्रकार हमारे शरीर के अंदर की आत्मा भी हमें हर एक छोटी-बड़ी सुख या दुख की घड़ी में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपने मैसेज भेजती है। एक झटके में अनुभव हो जाता है कि हमें अचानक कुछ नया मिल गया। समय रहते हमने इस पर अमल कर लिया, तो उस समय अविस्मरणीय अनुभूति के स्वामी हो जाते हैं। पूरे समय अगर हम सचेत व सजग रहें तो हम पाते हैं कि हमारे अंदर से एक आवाज आती है जो हमें पुकारती है। उसकी आवाज में अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा होती है व बुरे काम को करने से रोकती है तथा स्पष्ट रूप से मना करती है। हम महसूस करते हैं कि एक पल में वह अपना आदेश देती है। जिंदगी का यह क्षण बहुत नाजुक होता है, फैसला लेने की तुरंत आवश्यकता होती है। एक निर्णय में ही पूरी जिंदगी बदल सकती है व सफल हो जाती है। किसी भी तरह का टालमटोल करने पर हमको कोई फायदा नहीं मिलता। अब यह हमारे ऊपर है कि हम उसकी कॉल को जरूरी मानकर अक्षरश रिसीव करते हैं या नकार तो नहीं देते हैं। वैसे इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि आज इंसान इस कदर व्यस्त होता जा रहा है कि एक पल भी अपने लिए नहीं रख पा रहा है कि वह स्वयं से बातचीत कर सके। बाहरी लोगों से खूब बात होती है। हर वक्त इंगेज रहते हैं पर स्वयं की अपनी आत्मा से कनेक्टीविटी नहीं बन पाती। अगर कोई बात सुनाई भी पड़ी, तो हिम्मत नहीं बन पाती कि उस बात का पालन व अनुकरण किया जाय। रास्ता कठिन लगता है, प्राय: आसान वाला रास्ता चुन लिया जाता है। जबकि सच्चाई यह है कि अगर उसके बताये गये रास्ते पर हम चलें तो आगे बढऩे की शक्ति भी वही देता है, फिर अच्छे बुरे की सब जिम्मेदारी उसी की बन जाती है। वही सब कुछ संभालता है। वह अपनी आवाज में कहता है कि केवल तुम इतना करो, बाकी सब मैं करूंगा। केवल पहली बार साहस दिखाने की आवश्यकता है, फिर इसकी भी कमी नहीं रहती। इसके बाद तमाम ऊर्जा व असीम शक्ति भी हम अपने अंदर महसूस करते हैं। जब तक अंदर से आने वाली आवाज को स्वीकार नहीं किया जाता, केवल तब तक वह कमजोर लगती है। एकबार भरोसा रखकर उसपर काम करने से ही उसकी असली शक्ति व मजबूती को आंका जा सकता है तथा अपने अंदर नई ताकत का तर्जुबा होता है। प्राय: मोबाइल पर मिस्ड कॉल को डायल कर छूटी हुई कॉलों पर बात करी जाती है। वहीं पर आत्मा की अनसुनी कॉल को फिर से सुनने के लिए चिंतन आवश्यक है। जिससे उसके द्वारा भेजे गये सभी संदेश व बातें स्पष्ट हो जाती हैं। चिंतन करने से किसी भी प्रकार की दुविधा व असमंजस की स्थिति स्वत: ही खत्म हो जाती है चिंतन का अभ्यास हमें आत्मा की स्पष्ट छवि महसूस कराता है तथा एक सही मार्ग दिखलाई पड़ जाता है। स्वयं के जागृत रहने से आत्मा भी जागी रहती है और आत्मा का सजग रूप ही परमात्मा है। सभी के शरीर में आत्मा का वास है। शारीरिक संचेतना व मन की निश्छलता से ही सजग आत्मा के साथ परमात्मा का भी सानिध्य प्राप्त हो जाता है। आत्मा एक जागृत प्रहरी का भी काम करती है। हमें जगाती है, सचेत करती है। हमें भटकाव से भी बचाती है। इसके समय पर बजने वाले अलार्म की आवाज को बहुत तवज्जो देने की आवश्यकता होती है।

सर्वशक्तिमान है...क्योंकि यह समय है



समय का चक्र पूरा होने पर ही किसी बच्चे का जन्म होता है, फिर किसी का वक्त आ जाने पर ही उसकी मृत्यु भी निश्चित ही होती है। समय के पास सबकुछ निश्चित है। समय की अलग सत्ता है, जिसपर किसी की विजय नहीं होती। समय को जीता नहीं जा सकता, केवल समय के साथ जिया जा सकता है।

क्त, यानि की समय। कल और आज के बीच वक्त। दिन और रात के बीच भी यही वक्त। यह समय ही है जो भूत और भविष्य के बीच में बना रहता है। हर वक्त बदलता रहता है यह समय। वक्त पूरी तरह से चलायमान है। यह किसी के वश में नहीं, और इस पर किसी का अंकुश भी नहीं। सभी पर राज करता है यह समय। कल जो था, वह आज नहीं। आज जो है, वह कल नहीं होगा। एकबार समय जाकर वापिस भी नहीं लौट पाता। हर एक तारीख इतिहास बनती जाती है और हर एक घटनाक्रम यादों के पन्नों में दर्ज होता जाता है। समय के इस भागते पहिए को रोकना भी किसी के बस की बात नहीं। छोटे से छोटा व बड़े से बड़ा व्यक्ति भी समय के आगे बौना दिखाई देता है। इसी समय के चक्र ने राजा, मंत्री व बड़े रसूखवालों के अहं को भी अपने पैरों पर ला दिया। यह वही समय है जिसने किसी को सड़क से महल तक पहुंचा दिया तो किसी का सिंहासन छीनकर देश निकाला दे दिया। इसलिए समय को समझना भी बहुत जरूरी है। समय जितना बलवान है, दूसरा कोई नहीं। अपने जमाने का सबसे ताकतवर इंसान भी समय के चलते एक समय बूढ़ा व असहाय हो जाता है। किसी वक्त का बलिष्ठ आदमी भी एक समय कमजोर व बेजान हो जाता है। दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान, जिसकी सुंदरता का कोई भी सानी नहीं होता। जिसकी अद्वितीय खूबसूरती की कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं होती। समय के फेर के साथ यह भी ऐसी नहीं रहती व दिखती है। समय का असर इस पर भी दिखाई देता है। सुंदरता भी समय के साथ ढलती जाती है। यही समय सुंदर त्वचा व आकर्षक काया को झुर्रीदार व बेजान कर देता है। एक समय पर अपनी किस्मत पर इतराने व फूले न समाने वाले की भी तकदीर इसी समय के चलते ही ऐसी करवट लेती है कि एक ही झटके में सबकुछ बदल जाता है। सबकुछ अपने एक इशारे पर नचाने वाला भी वक्त के किसी झंझावात में फंसकर चकरघिन्नी बनकर खुद नाचने पर मजबूर हो जाता है। समय अपना खिलंदड़ खेल हर वक्त व हर किसी के साथ हमेशा खेला करता है। कोई व्यक्ति समय के बहुत आगे निकल जाना चाहता है, तब स्थिति यह भी हो जाती है कि उसे कभी-कभी समय के काफी पीछे भी देखा जाता है। जीवन में भविष्य की योजनाएं बनाना व उसके अनुरूप सफलता पाने के लिए तो सभी सदैव प्रयासरत रहते हैं, परंतु सच यह है कि जब तक किसी काम होने का समय नहीं आ जाता, तब तक वह काम नहीं हो पाता। हकीकत भी यही है कि जब-जब जो भी होना है, वह तब ही होता है। किसी के भी जीवन में जिंदगी का हर दृश्य भविष्य के समय में छिपा होता है। समय-समय पर हर किसी की जिंदगी परत-दर-परत के रूप में सामने आती जाती है। और इसी समय से ही जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव भी सामने देखे जाते हैं। समय की ताकत को समझना बेहद जरूरी है क्योंकि वक्त की बादशाहत के आगे किसी और की तनिक भी नहीं चल पाती। समय के पास ही सबकुछ बदल देने की प्रबल क्षमता होती है। उम्र का बदलाव भी समय के पास है, मौसम भी समय के पहिए के साथ बदल जाता है। आज अगर किसी के पास परेशानी है तथा वह झंझटों से सामना कर रहा है, तो वक्त के बदलते ही उसकी परिस्थितियों में भी बदलाव देखा जाना संभव है। एक पल का गम कब दूसरे क्षण खुशी के ठहाकों में बदल जाय, किसी को पता नहीं। राम को भी जब राजसिंहासन मिलने वाला था तब समय के चक्कर में ही राज-पाठ छोड़कर चौदह सालों तक जंगलों में भटकना पड़ा। जब इसी समय नें फिर करवट बदली तो एकबार फिर उन्हें राजगद्दी वापिस मिली। समय भटकाता भी है। जब तक किसी भी चीज का समय पूरा नहीं हो जाता, वह नहीं होती। समय का चक्र पूरा होने पर ही किसी बच्चे का जन्म होता है, फिर किसी का वक्त आ जाने पर ही उसकी मृत्यु भी निश्चित ही होती है। समय के पास सबकुछ निश्चित है। समय की अलग सत्ता है, जिसपर किसी की विजय नहीं होती। समय को जीता नहीं जा सकता, केवल समय के साथ जिया जा सकता है। वक्त को जिसके साथ जो कुछ करना होता है, वह करता है। समय के साथ किसी का बड़बोलापन भी नहीं चल पाता। किसी पल भी वक्त किसी का अभिमान चकनाचूर कर सकता है, उसे सफलता के आसमान से जमीन की गर्त में मिला सकता है। एकपल में राजा को रंक व गरीब व्यक्ति को भी पैसे में खेलते देखा जा सकता है। इसलिए समय को नजरअंदाज करना किसी के हित में नहीं है। वक्त की परवाह करना बेहद आवश्यक है क्योंकि समय किसी के लिए भी नहीं रुकता और न ही किसी के साथ स्थायी तौर पर ठहर सकता है। जाने-अनजाने समय की अवहेलना व उपेक्षा करना ठीक नहीं। क्योंकि कोई रहे या न रहे, कुछ रहे न रहे लेकिन हर वक्त रहता है।

स्वस्थ दिमाग, तंदरुस्त शरीर व संतुलित रसायन


शारीरिक बीमारियों की मूल जड़ हमारा पेट है, इसमें किसी रसायन की अवस्था ठीक न होने से कई बीमारियों का जन्म होता है। वहीं, मानसिक बीमारियों की खास वजह हमारा मस्तिष्क व दिमाग होता है। यहां के रसायनों की असंतुलित अवस्था से ही मन घबराने लगता है, मन किसी काम में नहीं लगता है, एकाएक मन चिड़चिड़ा होता जाता है।

हमारा शरीर तमाम प्रकार के रसायनों से भरा पड़ा है। शरीर पूरी तरह से एक रासायनिक प्रयोगशाला की तरह से काम करता है। जिसमें हर वक्त कुछ न कुछ रासायनिक समीकरण बना व बदला करते हैं। इन्हीं रसायनों के बदलने व मिश्रण से ही होने वाले परिवर्तन हमारे भारीर, दिल व दिमाग में भी दिखलाई पड़ते हैं। इनके होने से ही हमारा शरीर मुस्कराता है, रोता है व दिल गुदगुदाता है। और इनमें किसी भी प्रकार का असंतुलन होने पर ही शरीर व दिमाग की तमाम बीमारियां जैसे तनाव, अवसाद, चिड़चिड़ापन, शारीरिक निष्क्रियता व वैचारिक नकारात्मकता शरीर पर हावी होना शुरू हो जाती है। ध्यान की नियमित क्रिया तथा योग व प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से ही इन रासायनिक गड़बडिय़ों को संतुलित व दुरस्त रखा जा सकता है। जिस प्रकार से शरीर में किसी भी प्रकार की खून की अशुद्धता होने पर शरीर पर तमाम प्रकार के दाने, फोड़े-फुंसी या चर्म रोग जैसी बीमारियां देखी जाती हैं। किसी रसायन की गड़बड़ी से ही रक्त में अशुद्धता हो जाती है। फिर ब्लड को प्योरीफाई करने के लिए दवाओं व सिरप आदि का प्रयोग किया जाता है। वैसे भी शरीर में होने वाली और भी बीमारियां इस बात की द्योतक होती हैं कि शरीर में फलां केमिकल का रियेक्शन सही नहीं है। अर्थात असंतुलित रसायनों की क्रियाओं से ही तमाम बीमारियों के लक्षण दिखाई देते हैं, फिर दवाओं, इंजेक्शन या टॉनिक से इन गड़बड़ रसायनों को दुरस्त किया जाता है। इसी प्रकार से दिमाग के रसायनों के गड़बड़ाने से ही कई प्रकार की मानसिक बीमारियां घेर लेती हैं। शारीरिक बीमारियों की मूल जड़ हमारा पेट या उदर होता है, इसमें किसी रसायन की अवस्था ठीक न होने से कई बीमारियों का जन्म होता है। वहीं, मानसिक बीमारियों की खास वजह हमारा मस्तिष्क व दिमाग होता है। यहां के रसायनों की असंतुलित अवस्था से ही मन घबराने लगता है, मन किसी काम में नहीं लगता है, एकाएक मन चिड़चिड़ा होता जाता है। इसी के साथ शरीर में थकावट व नकारात्मक विचार आने शुरू हो जाते हैं। ये सभी वस्तुत: बीमारी नहीं बल्कि बीमार या कमजोर रसायन के लक्षण मात्र होते हैं। जिसको दवाओं या थेरेपी से ठीक किया जाता है, इनका उपचार होता जिसकी रोकथाम के लिए एंटीबायटिक भी दी जाती है। यह तो इन सब असंतुलित रसायनों का इलाज हुआ। इन सबसे बचने के लिए परहेज भी आवश्यक होता है। कहा गया है कि 'प्रिवेंशन इज बेटर दैन क्योरÓ। अगर इस पर भरोसा किया जाय तो हमारे पास ऐसी चमत्कारिक व अद्भुत शक्तियां भी हैं जिनके प्रयोग से इन व्याधियों से दूर रहा जा सकता है। योग और प्राणायाम का नियमित अभ्यास शरीर में होने वाली तमाम रासायनिक गड़बडिय़ों से बचाव तो करता ही है तथा साथ ही आने वाली अनेक बीमारियों व परेशानियों को हमसे दूर रखता है। वहीं ध्यान का निरंतर अभ्यास हमें मानसिक बीमारियों से बचाता है। ध्यान व योग हमारे देश की प्राकृतिक व पुरातन विधियां हैं जो आज के समय में भी बहुत कारगर हैं। इन दोनों के रोजाना अभ्यास से हम शरीर व मस्तिष्क दोनों को असीमित लाभ पहुंचा सकते हैं। ध्यान व योग हर उम्र के लिए फायदेमंद हैं। जरूरी नहीं है कि इनका उपयोग केवल बीमारी अवस्था में ही किया जाय। ये बीमारियों का बहुत लाजवाब परहेज है, इनसे भारीर व मस्तिष्क की सभी रासायनिक क्रियाएं सामान्य रूप से काम करती है। आजकल जहां इनका उपयोग बढ़ती उम्र के लोगों में देखा जा रहा है, वहीं छोटे बच्चों क मस्तिष्क व शरीर के विकास में इनका अहम व आधारभूत योगदान हो सकता है। बशर्ते, हम इन पर पूरा भरोसा करके अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। आज डिप्रेशन बढ़ती उम्र के लोगों के साथ छोटी उम्र के बच्चे, विद्यार्थी, घरेलू व कामकाजी महिलाएं या पुरुष लगभग सभी हैं। कारण भी है क्योंकि आज की भागमभाग लाइफ स्टाइल में बच्चों को पढ़ाई या कॅरियर का दबाव, नौकरी या रोजगार में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता से होता तनाव, घर का कामकाज व सभी प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन में शरीर व मस्तिष्क दोनों का प्रयोग एकसाथ करते हैं। और देखा जाता है कि हम शरीर की देखभाल के लिए तो खाने-पीने की स्वास्थ्यवर्धक पोशक तत्वों का उपभोग करते हैं, अपने खानपान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते, तो फिर अपने दिमाग के साथ इतना सौतेलापन आखिर क्यों दिखाते हैं? हम गाड़ी में पेट्रोल भर देते हैं, तो गाड़ी चलती है। इसके मैकेनिकल पाट्र्स भी अपना सही काम करते रहें इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर चेक-अप व सर्विस भी हो।